16 सितम्बर 2017 चंदवा (लातेहार), झारखण्ड (F)
झारखण्ड से शिशु परित्याग की घटनाएं रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं. झारखण्ड स्थित चंदवा (लातेहार) के जोबिया गांव में शनिवार सुबह एक नवजात बच्ची खेत में लावारिस मिली. जहाँ एक ओर बच्ची की जान बचने से ग्रामीण खुश हैं, वही दूसरी ओर....
14 सितम्बर 2017 हापुड़, उत्तर प्रदेश (F)
राज्य सरकारों का शिशु हत्या और शिशु परित्याग के प्रति मौन रवैया आने वाले दिनों में इन मासूमों के लिए एक घातक रूप ले सकता है. उत्तर प्रदेश से आए दिन ऐसी खबरें मिल रही हैं, जो बच्चों के प्रति सरकार और प्रशासन की उदासीनता को उजागर करती हैं...
14 सितम्बर 2017 जमशेदपुर, झारखण्ड (F)
झारखण्ड का इंडस्ट्रियल कैपिटल, जमशेदपुर शिशु हत्या के गुनाहगारों का शहर बनता जा रहा है. आए दिन शिशु परित्याग और शिशु हत्या की खबरें सुनने में आती रहती हैं. एक बार फिर एक नवजात बच्ची झाड़ियों में फेंकी मिली...
13 सितम्बर 2017 पालकोट (गुमला), झारखण्ड (M)
ये सवाल सिर्फ हमें ही नही मथ रहा, बल्कि उन प्रत्यक्षदर्शियों के मन में भी ज़रूर उठा होगा, जिन्होंने एक बाइक सवार को उसे वहां रखते देखा होगा. घटना गुमला के एनएच 23 से सटे पालकोट के चौक टंगरा जंगल की है, जहाँ से कल एक नवजात शिशु का शव बरामद किया गया है...
13 सितम्बर 2017 कानपुर, उत्तर प्रदेश (M)
शिशु परित्याग का शिकार न केवल बच्चियाँ हो रही हैं, बल्कि नवजात बच्चे भी इसका दंश झेल रहे हैं. उत्तर प्रदेश के कानपुर से आई इस ख़बर ने हम सब को सामाजिक संरचना और उसके विकास पर सोचने के लिए मजबूर कर दिया है. चाइल्ड लाइन, कानपुर के श्री कमल कान्त तिवारी...
09 सितम्बर 2017 हीरापुर (धनबाद), झारखण्ड (F)
झारखण्ड की माइनिंग राजधानी धनबाद से एक शिशु के शव की विचलित करने वाली तस्वीर सामने आई है. धनबाद के हीरापुर में एक नवजात शिशु को पॉलीथिन बैग में पैक कर फेंक दिया गया. शनिवार की सुबह हीरापुर इलाके...
05 सितम्बर 2017 अशोक नगर, मध्य प्रदेश (F)
मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र से शिशु परित्याग और शिशु हत्या के सबसे ज्यादा मामले सामने आते हैं. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार साल 2015 में मध्य प्रदेश में शिशु हत्या के 25 और शिशु परित्याग के 145 मामले दर्ज हुए थे. शिशु परित्याग...
31 अगस्त 2017 चास (बोकारो), झारखण्ड (U)
दरअसल ये नवजात के शव के टुकड़े नहीं हैं, जिन्हें कुत्तों ने चबाया है, बल्कि यह है भरोसा, जिसे हमने टुकड़े टुकड़े कर कुत्तों के आगे परोस दिया है. भरोसा एक बच्चे का अपने जनक पर, एक समाज का अपने व्यक्ति पर और एक व्यक्ति का अपनी इंसानियत पर...
30 अगस्त 2017 साहिबगंज, बिहार (M)
बुधवार को एक और नवजात कूड़े के ढेर से बरामद किया गया, मगर इस बार बिहार के साहेबगंज से. स्थानीय पत्रकारों के अनुसार नवजात बच्चा मंडर प्रखंड के फुलोलक्ष्मी गांव में एक खेत के नज़दीक कूड़े के ढेर पर फेंका हुआ था...
30 अगस्त 2017 लखनऊ, उत्तर प्रदेश (M)
लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के सामने नाले में एक नवजात बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई. नाले के पास से गुजरने वाले लोगों ने शिशु हत्या की इस घटना की सूचना फ़ौरन स्थानीय पुलिस को दी...