हत्या या मौत...?


29 अगस्त 2017
समस्तीपुर, बिहार (M)

इंसान आज जानवरों से भी नीचे गिर गया है. एक और शिशु का शव पानी में तैरता पाया गया. इस बार बिहार के समस्तीपुर में. मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना समस्तीपुर के रोसड़ा थाना क्षेत्र के ढ़रहा गाँव की है. नवजात बच्चे का शव 3 घण्टे तक पानी मे तैरता रहा....

किसके भरोसे तुमने इस बिटिया को छोड़ दिया...


27 अगस्त 2017
बलबतरा (आरा), बिहार (F)

बेटियों को बोझ मानने की मानसिक दासता से खुद को मुक्त नहीं कर पा रहे समाज के चंद लोगों का क्रूर चेहरा एक बार फिर समाज के सामने आया है. महज कुछ दिनों की बिटिया को उसके पालनहर लावारिस छोड़ गए. घटना बिहार राज्य के आरा स्थित बलबतरा की है...

कुत्ते के जबड़ों में फंसा वह मासूम किसका था...


26 अगस्त 2017
हज़ारीबाग़, झारखण्ड (M)

झारखण्ड में एक बार फिर इंसानियत चिथड़े चिथड़े हो गई. घटना हज़ारीबाग़ की है, जहाँ एक मासूम आज फिर कुत्ते के जबड़ों में नज़र आया. सदर अस्पताल के नज़दीक स्थित केशव हॉल के मैदान में आज सुबह स्थानीय लोगों की नज़र एक कुत्ते पर पड़ी...

आखिर उन्होंने ऐसा किया क्यों...


19 अगस्त 2017
बुढ़मू, झारखण्ड (M)

झारखण्ड की राजधानी रांची के समीप बसे बुढ़मू के ठाकुर गांव में शिशु परित्याग की अजीब घटना सामने आई है. यहां एक अज्ञात पुरुष और महिला ठाकुर गांव निवासी राजमुनि को करीब तीन माह का एक नवजात बच्चा सौंपकर चले गए....

गर ये बच्चियां न होतीं तो उस बच्ची को कौन बचाता...


19 अगस्त 2017
हज़ारीबाग़, झारखण्ड (F)

दुनिया में कुछ लोग ऐसी हैवानियत को अंजाम देते हैं कि लगता है कि समाज में हैवानियत, दरिंदगी, और जुर्म के इलावा किसी अच्छी चीज़ का अस्तित्व ही नहीं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो यह साबित कर देते हैं कि दुनिया में अभी भी...

गलती खुद की और सजा मासूम को दी...


17 अगस्त 2017
बोकारो, झारखण्ड (F)

बोकारो से सामाजिक ताने बाने को तार-तार कर देने वाली खबर सामने आयी है. बोकारो के कुर्मीडीह में बैग की दुकान चलाने वाले आशीष तिवारी ने 'लिव इन रिलेशन' के दौरान पैदा हुई नवजात बच्ची को बिस्किट में जहर देकर मार डाला...

अपनों ने ही की दरिंदगी...


10 अगस्त 2017
हज़ारीबाग, झारखण्ड (F)

एक बार फिर एक नवजात बच्ची झाड़ियों में मिली है. आज प्रातः सुबह हज़ारीबाग के चौपारण थाना क्षेत्र के रणकी गांव में एक नवजात बच्ची झाड़ियों में मिली है. प्राप्त सूचना के अनुसार नवजात को किसी अपने ने ही झाड़ियों में फेंक दिया था...

आखिर क्यों दिया जन्म...


09 अगस्त 2017
राजकोट, गुजरात (F)

शिशु परित्याग का दिल दहला देने वाला मामला गुजरात के राजकोट से आया है. हैरान करने वाली यह खबर राजकोट के अंतर्गत आने वाले इलाके अमरेली के ताजपर गांव की है. जहाँ एक नवजात बच्ची को जन्म के तुरंत बाद परिवार के लोगों ने...

गुलठुल-गुलठुल ये बिटिया किसकी है...


05 अगस्त 2017
मोहाली, पंजाब (F)

प्राप्त सूचना के अनुसार कुमड़ा गांव में गश्त लगा रही एक पीसीआर (PCR) वैन को नवजात रोती हुई झाड़ियों में मिली. पीसीआर में मौजूद पुलिस कर्मियों ने फ़ौरन ही नवजात को मोहाली फेज-6 के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल...

उसने बेटी को छोड़ा जरूर, मगर प्यार तो करती थी...


28 जून 2017
कानपुर, उत्तर प्रदेश (F)

कानपुर के स्वरूप नगर स्थित हैलट हॉस्पिटल में एक महिला ने 28 जून 2017 को एक बच्ची को जन्म दिया, लेकिन फिर अचानक ही वह वहां से गायब हो गई। उसने हॉस्पिटल में अपना नाम-पता भी गलत दर्ज करवाया था, जिसकी वजह से उस महिला को...


To Curb the crime, join the drive!

Join the Cause

BECOME A MEMBER CONTRIBUTE BECOME A VOLUNTEER