04 जनवरी 2018 चरखी दादरी, हरियाणा (F)
जोहड़ के किनारे एक नवजात बच्ची के शव का मिलना उस गांव के लिए अप्रत्याशित था, मगर उन्होंने वह गलती नहीं की, जो अकसर ऐसे मामलों में कर दी जाती है। उन्होंने शव को दफनाया नहीं, बल्कि पुलिस को इसकी सूचना दी...
03 जनवरी 2018 सारण, बिहार (F)
पूर्वोत्तर रेलवे के चैनवा स्टेशन पर पटरियों के बीच एक नवजात बच्ची फेंकी हुई मिली। बच्ची को कपड़े में लपेटकर लक़ड़ी की पटरी पर रख दिया गया था। काफी खोजबीन के बाद भी बच्ची का कोई परिजन नहीं मिला तो उसे...
02 जनवरी 2018 कैथल, हरियाणा (M)
हरियाणा के कैथल जिले के दीवाल गांव में ईंटों के भट्ठे के पास एक नवजात शिशु मिला है। मंगलवार की तड़के चार-साढ़े चार बजे मिले शिशु की नाजुक हालत को देखते हुए चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया है...
01 जनवरी 2018 ग्वालियर, मध्य प्रदेश (F)
वे दोनों पुलिसवाले पोहरी इलाके में गश्त पर थे, जब उन्हें एक खंडहर से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। वे अंदर गए तो एक कपड़े में लिपटी नन्ही सी बच्ची जार जार रो रही थी। उसके शरीर पर चींटिया...
01 जनवरी 2018 कटक, उड़ीसा (F)
साल के पहले दिन छह माह की एक बच्ची का शव झाड़ियों में पड़ा मिला। बच्ची के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था, और ऐसा लग रहा था कि जैसे बच्ची को हॉस्पिटल से लाकर वहां फेंक दिया गया हो। बच्ची की मौत होने के बाद...
01 जनवरी 2018 रामगढ़, झारखंड (M)
रामगढ़ के गोला प्रखंड में एक नवजात लड़के का शव मिला है। नवजात शिशु जंगल के किनारे फेंका हुआ था, जब कुछ ग्रामीणों की नजर उस पर पड़ी। पत्रकार अनुज कुमार एवं इमरान के मुताबिक सोमवार दोपहर...
30 दिसंबर 2017 कटक, उड़ीसा (F)
शनिवार को बिदाणासी पुलिस सीमा के पास नूआसारी में कचरे के ढेर में एक नवजात बच्ची मिली है। बच्ची को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। स्थानीय पत्रकार रवि रणवीरा के मुताबिक, गोबिंद बेहरा...
28 दिसंबर 2017मधेपुरा, बिहार (F)
वह नन्ही सी बच्ची गड्ढे में पड़ी थी, ठंड में सिकुड़ती, खून में लथपथ। पैदा हुए ज्यादा वक्त नहीं बीता था। शायद उसे पैदा होने के तुरंत बाद ही वहां फेंक दिया गया था, सब्जी वाले झोले में डालकर...
20 दिसंबर 2017सहरसा, बिहार (M)
सहरसा शहर के एक गड्ढे में एक नवजात शिशु का शव बरामद हुआ है। घटना 20 दिसंबर को पॉलीटेक्नीक रेलवे क्रॉसिंग स्थित केबिन के पास की है। सदर थाना सहरसा को शाम साढ़े छह बजे...