इन बच्चों का कोई नहीं, मगर क्यों...


05 दिसंबर 2017
हजारीबाग, झारखंड (F)

हजारीबाग के नवाबगंज में मंगलवार की सुबह एक नवजात बच्ची परित्यक्त अवस्था में मिली। अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, बच्ची को कुत्ते के मुंह में देखकर एक महिला सिहर गई, लेकिन तुरंत ही उन्होंने शोर मचा दिया, जिससे कुत्ता घबराकर...

खून में सना क्यों छोड़ दिया तुमने...


04 दिसंबर 2017
बोमनहल्ली, बंगलुरू (F)

वह छोटी सी बच्ची एक पॉश इलाके में प्रभावशाली लोगों की रिहाईश के किनारे रास्ते में खून से लथपथ पड़ी थी। अपनी ही मां के खून से सनी। किसने और क्यों उसे वहां छोड़ा था, इसकी जानकारी नहीं है। उसे वहां जानबूझकर छोड़ा गया था या फिर किसी के आने...

क्या लड़की होने की सजा मिली तुम्हें...


30 नवंबर 2017
सिरसा, हरियाणा (F)

सिरसा के गांव रंगड़ीखेड़ा के निकट से बहने वाली रंगड़ी माइनर की टेल पर एक नवजात बच्चे का शव तैरते हुए देखा तो आस-पास के ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए। उसे बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किया गया...

क्या कोई पिता ऐसा कह सकता है...


30 नवंबर 2017
सहरसा, बिहार (M)

"उसे लावारिस समझ कर दफना देना। कोई दिक्कत हो तो कहीं भी फेंक देना। हम उसे लेने नहीं आएंगे". क्या कोई पिता ऐसा कह सकता है? मधेपुरा के एक पिता ने ये शब्द 30 नवंबर को सहरसा के एक अस्पताल के स्टाफ को कहे, जहां उनके नवजात...

काश, ये शिक्षिका पहले ही वहां पहुंच जातीं...


30 नवंबर 2017
गुमला, झारखंड (F)

वह सड़क के किनारे एक झाड़ी में रो रही थी, जब एक टीचर की नजर उस पर पड़ी। शिक्षिका ने उसे वहां से उठाया, उसे हॉस्पिटल भी लेकर गई, उसे मेडिकल स्टाफ के सुपुर्द किया और वहां से चली गई, मगर तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी...

रौंदती रहीं गाड़ियां, खाते रहे कुत्ते...


25 नवंबर 2017
छपरा, बिहार (F)

बिहार राज्य के छपरा जिले में शनिवार की सुबह बड़ी वीभत्स थी। वहां बीच सड़क में एक नवजात बच्ची का शव पड़ा था, जिस पर से गाड़ियां गुजर रहीं थी और कुत्ते उसे नोंच रहे थे। ये दृश्य वहां से गुजर रहे हर व्यक्ति ने देखा, मगर इसे रोकने की जहमत किसी ने नहीं की...

ऑटो कबाड़ था, बच्ची नहीं, फिर उसे वहां क्यों फेंक दिया...


19 नवंबर 2017
मुंबई, महाराष्ट्र (F)

महाराष्ट्र में एक बच्ची को एक ऐसे ऑटो में छोड़ दिया गया, जो लगभग कबाड़ हो चुका था और कई महीनों से सड़क किनारे खड़ा था। किसी को भी उसमें किसी बच्चे के होने की दूर-दूर तक कोई संभावना नहीं थी। बच्ची को वहां छोड़ने वाले बच्ची को भी...

उन्हें पता था, मां गंगा पार लगा देंगी उनकी बचिया को...


18 नवंबर 2017
भागलपुर, बिहार (F)

भागलपुर के सुलतानगंज में एक नवजात बच्ची परित्यक्त अवस्था में मिली। उसे गंगा के घाट पर जिस तरह छोड़ा गया था, उससे यही लग रहा है कि छोड़ने वाली की मंशा उसे नुकसान पहुंचाने की नहीं थी, मगर बच्ची को संबंधित अधिकारी को सौंपने का विकल्प पता नहीं होने की...

बीमार बेटी को फेंका नहीं, वरन् सुरक्षित हाथों में...


17 नवंबर 2017
सहरसा, बिहार (F)

ये मामला बिहार के सहरसा जिले के सलखुआ पंचायत का है। 17 नवंबर को एक 33-34 साल की महिला ललिता देवी लेबर पेन में सलखुआ पीएचसी पहुंची। वहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया। बच्ची और मां की क्रिटिकल हालत को देखते हुए उन दोनों को एंबुलेंस...

दुश्मन को हराने वाला अपनी ही सोच से हारा...


16 नवंबर 2017
चुरू, राजस्थान (F)

सेना में जाने के लिए हिम्मत और हौंसले की जरूरत होती है। ये उम्मीद की जाती है कि इसी हिम्मत और हौंसले की बदौलत वह अपने दुश्मन के दांत खट्टे कर देगा। लेकिन अगर उसमें इतनी भी हिम्मत न हो कि वह अपनी गलत सोच को ही हरा सके, तो...


To Curb the crime, join the drive!

Join the Cause

BECOME A MEMBER CONTRIBUTE BECOME A VOLUNTEER