ये उसकी हत्या की साजिश थी...


16 नवंबर 2017
सारण, बिहार (F)

जाको राखें साईंयां, मार सके न कोय जैसे चरितार्थ साबित हुआ है सारण जिले के एक गांव में, जहाँ जन्म लेते ही एक बच्ची को प्लास्टिक के बोरे में लपेट कर झाड़ी में फेंक दिया गया। इसके बावजूद नवजात बच्ची जिंदा मिली. मामला जलालपुर प्रखंड के कोपा थाना क्षेत्र के...

गटर से ज्यादा गंदे है इस बच्ची को वहां फेंकने वाले...


13 नवंबर 2017
रतलाम, मध्य प्रदेश (F)

जावरा शहर के इकबालगंज की गली निवासी राकेश चावरे को शाम चार-साढ़े चार बजे के आस-पास किसी छोटे बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। वह अपने घर में ही थे। बाहर निकलकर उन्होंने इधर-उधर देखा, तो उन्हें कुछ नजर नहीं आया। पर आवाज लगातार आ रही थी...

बच्चे सीधे गोद में पहुंचे तो क्या बुरा है...


09 नवंबर 2017
धनबाद, झारखंड (F)

वह तौलिए में लिपटी थी और उसके बराबर में दूध की एक बोतल भी रखी थी, दूध से भरी। लेकिन उसके आस-पास कोई नहीं था। वह एक यात्री शे़ड में छोड़ दी गई थी। नीरव अँधेरी रात की ठंड और डर भी उसे वहां छोड़ने वाले को रोकने में नाकामयाब रहे...

छोड़ते क्यों हो, सौंप दिया करो...


08 नवंबर 2017
जमशेदपुर, झारखण्ड (F)

सुबह सुबह के शांत वातावरण में एक खराब पड़ी कार में एक बच्ची के मिलने से हलचल मच गई।घटना झारखण्ड के जमशेदपुर की है। बुधवार को जमशेदपुर के एम.जी.एम. थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बालीगुमा नेहा अपार्टमेंट के समीप एक खराब पड़ी कार में...

सड़क किनारे बैग, और बैग में थी वो...


07 नवंबर 2017
मयूरभंज, ओडिशा (F)

ओडिशा से शिशु परित्याग की एक खबर सामने आई है. यहाँ एक सड़क किनारे एक नवजात बच्ची मिली है। इस इलाके में जंगली जानवरों की भरमार है. अच्छी बात ये है कि जानवरो से पहले सह्रदय इंसान इस बच्ची तक पहुंच गए...

पुल के नीचे लावारिस तड़प रहा था वह...


06 नवंबर 2017
कानपुर, उत्तर प्रदेश (M)

उत्तर प्रदेश से शिशु परित्याग की दिल दहला देने वाली ख़बर सामने आई है. कानपुर के माल रोड स्तिथ मरे कंपनी ब्रिज के नीचे एक नवजात लावारिस अवस्था में मिला है. मामला, कानपुर जिले के रेल बाजार थाना क्षेत्र के माल रोड स्तिथ मरे कंपनी ब्रिज के पास का है...

अस्पताल से कैसे गायब हो गई वह...


04 नवंबर 2017
भागलपुर, बिहार (F)

बिहार से शिशु परित्याग का बड़ा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बिहार के भागलपुर में एक परित्यक्त बच्ची अस्पताल में भर्ती होने के बाद अचानक से गायब हो गई. मामले के तूल पकड़ने के बाद ही अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और अपनी गलती मानी. शनिवार सुबह तिलकामांझी...

एक आस के सहारे छोड़ गई वह अपनी बच्ची...


04 नवंबर 2017
कोडरमा, झारखण्ड (F)

हिंदुस्तान के किसी-ना-किसी कोने से प्रतिदिन ही मानवता को कलंकित करने वाली शिशु हत्या या परित्याग की खबर आ रही हैं. शनिवार को भी झारखण्ड के कोडरमा में एक अज्ञात महिला एक नवजात बच्ची को झाड़ियों में छोड़कर फरार हो गई. स्थानीय पत्रकार से प्राप्त सूचना अनुसार, शनिवार सुबह 6-7 बजे...

फल की टोकरी से आ रहीं थीं वे आवाजें...


02 नवंबर 2017
मुजफ्फरपुर, बिहार (M)

बिहार से शिशु परित्याग का एक विचित्र मामला सामने आया है. यहाँ एक माँ ने अपने नवजात बच्चे को सड़क किनारे फलों के एक टोकरे में छोड़ दिया और चली गई. गुरूवार को बिहार के मुजफ्फरपुर के ब्रम्हपुरा थाना क्षेत्र के एक नर्सिंग होम के पास एक माँ अपने बच्चे को फल की टोकरी में छोड़कर फरार हो गई...

काले पॉलीथिन में बेहाल बच्ची...


01 नवंबर 2017
अंबाला सिटी, हरियाणा (F)

वो डस्टबिन में लगने वाले काले पॉलीथिन की तरह ही दिख रहा था, लेकिन उसमे कूड़ा नहीं, बल्कि बच्ची थी. जीती - जागती बच्ची. रो-रो कर बेहाल बच्ची. सीढ़ियों पर बिलखती बच्ची. मामला हरियाणा के अंबाला सिटी का है. बुधवार को हरियाणा के अंबाला सिटी के...


To Curb the crime, join the drive!

Join the Cause

BECOME A MEMBER CONTRIBUTE BECOME A VOLUNTEER