08 नवंबर 2017 जमशेदपुर, झारखण्ड (F)
सुबह सुबह के शांत वातावरण में एक खराब पड़ी कार में एक बच्ची के मिलने से हलचल मच गई. घटना झारखण्ड के जमशेदपुर की है. बुधवार को जमशेदपुर के एम.जी.एम. थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बालीगुमा नेहा अपार्टमेंट के समीप एक खराब पड़ी कार में 2 दिन की नवजात बच्ची मिली है. स्थानीय निवासियों को इस बात का पता तब चला, जब सुबह 6 बजे के आसपास उसके रोने की आवाज़ पास से गुज़र रहे लोगों के सुनाई दी. कार पर लगा कवर हटाकर उस मासूम को वहां रखा गया था. स्थानीय पत्रकार ने बताया कि कार कमला देवी नामक स्थानीय निवासी की है. उनके अनुसार कार काफी दिनों से खराब है और उसका दरवाजा भी खुला हुआ था. फ़िलहाल बच्ची जमशेदपुर के एम.जी.एम. अस्पताल में भर्ती है और उसकी स्थिति सामान्य बनी हुई है. इस घटना पर आश्रयणी फाउंडेशन की चेयरपर्सन मोनिका आर्य ने अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा, "राहत की बात है कि त्यागने वाले की नीयत बचाने की थी, मारने की नहीं. अफ़सोस इस बात का है कि हमारे कानून में प्रावधान होने के बावजूद लोगों को इसका पता नहीं है और उन्हें चोरों की तरह अँधेरे में छुपकर अपने अनचाहे बच्चों को त्यागना पड़ता है, जबकि किसी उपयुक्त अधिकारी को सौंपने का विकल्प मौजूद है." शिशु परित्याग की इस घटना की सुचना कशिश न्यूज़ के एंकर अरविन्द प्रताप एवं स्थानीय पत्रकार श्याम झा ने टीम पालो-ना को प्रदान की. इसके लिए हम उनके प्रति कृतज्ञ हैं.
