29 अगस्त 2017 समस्तीपुर, बिहार (M)
इंसान आज जानवरों से भी नीचे गिर गया है. एक और शिशु का शव पानी में तैरता पाया गया. इस बार बिहार के समस्तीपुर में. मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना समस्तीपुर के रोसड़ा थाना क्षेत्र के ढ़रहा गाँव की है. नवजात बच्चे का शव 3 घण्टे तक पानी मे तैरता रहा. स्थानीय भीड़ मूकदर्शक बनी रही. परन्तु किसी में मानवता न जागी. सूचना प्राप्त होते ही पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी. इस बार फिर हम ये नही बता सकते कि शिशु को जब पानी में फेंका गया तो वह ज़िंदा था या नही. मगर पा-लो ना की तरफ से हम देश के हर जिले के प्रशासन से यह अपील करते हैं कि इन नवजातों के शवों को गम्भीरता से लीजिये, स्वतः संज्ञान लीजिये,इनकी जाँच पड़ताल कीजिये और मौत के बाद ही सही, इन्हें एक स्थान तो दीजिये.
