27 अगस्त 2017 बलबतरा (आरा), बिहार (F)
बेटियों को बोझ मानने की मानसिक दासता से खुद को मुक्त नहीं कर पा रहे समाज के चंद लोगों का क्रूर चेहरा एक बार फिर समाज के सामने आया है. महज कुछ दिनों की बिटिया को उसके पालनहर लावारिस छोड़ गए. घटना बिहार राज्य के आरा स्थित बलबतरा की है, जहाँ कब्रिस्तान के नज़दीक मौजूद मज़ार के पास बच्ची परित्यक्त अवस्था में मिली. बाल कल्याण समिति आरा के अनुसार नवजात बच्ची बेहद कमजोर है और उसका वज़न मात्र 1.2 किलो है. समिति द्वारा बच्ची को प्राथमिक इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परन्तु नवजात की सेहत में कोई खास सुधार न देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर किया गया है.
