30 अगस्त 2017 साहिबगंज, बिहार (M)
बुधवार को एक और नवजात कूड़े के ढेर से बरामद किया गया, मगर इस बार बिहार के साहेबगंज से. स्थानीय पत्रकारों के अनुसार नवजात बच्चा मंडर प्रखंड के फुलोलक्ष्मी गांव में एक खेत के नज़दीक कूड़े के ढेर पर फेंका हुआ था. जब ग्रामीण खेत में घास काटने पहुंचे तो उन्हें कूड़े के ढेर में से आती बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. जब कूड़े को खंगाला तो उसमे से नवजात शिशु निकला. नवजात का भूख से बुरा हाल हो रहा था. एक ग्रामीण महिला ने उसे गोद में उठा लिया और फिर उसे दूध पिलाया. नवजात की जान सुरक्षित करने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी. यह स्थान मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र में पड़ता है. मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष रामानुज वर्मा के अनुसार बच्चा महज 3 दिन का है. फिलहाल उचित देखभाल के लिए चाइल्ड लाइन, साहिबगंज ने नवजात को साहिबगंज स्थित कुंडली मिशन भेज दिया है.
