30 अगस्त 2017 लखनऊ, उत्तर प्रदेश (M)
लखनऊ के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के सामने नाले में एक नवजात बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई. नाले के पास से गुजरने वाले लोगों ने शिशु हत्या की इस घटना की सूचना फ़ौरन स्थानीय पुलिस को दी. लखनऊ के विभूति खंड के एक नाले में बुधवार दोपहर अस्पताल के कपड़े में लिपटे नवजात बच्चे का शव नाले में मिलने से एक बार फिर सनसनी फैल गई. सूचना पर आई पुलिस ने नवजात बच्चे के शव को बाहर निकलवाया. पुलिस को शक है कि नजदीकी अस्पताल से लाकर उसे यहाँ नाले में फेंका गया है. पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए एफ.आई.आर. दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी सत्येंद्र राय ने बताया कि लोहिया अस्पताल के पास गहरे नाले में बच्चे का अस्पताल के कपड़े में लिपटा शव पड़ा मिला. आसपास जानवरों को मंडराता देख लोगों ने नाले में झांका तो बच्चे का शव था. पुलिस मौके पर पहुंची और शव बाहर निकलवाया. पुलिस का कहना है उस रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालकर बच्चे को फेंकने वाले की तलाश की जा रही है. पा-लो ना की जानकारी में आया है कि वहां इस तरह की कई घटनाएं होती हैं, मगर जागरूकता के अभाव में अक्सर वे हम तक पहुँच नहीं पातीं।
