19 दिसंबर 2017सारण, बिहार (F)
मिर्जापुर बाजार के नजदीक स्थित बांसवाड़ी में किसी ने अपनी नन्ही बच्ची को छोड़ दिया। बच्ची के रोने की आवाज ने लोगों का ध्यान खींचा , जिसके बाद उसे बचाया गया। घटना मंगलवार देर शाम की है। स्थानीय पत्रकार संजीव कुमार ने बताया कि मंगलवार 19 दिसंबर की देर शाम सारण के मढौरा थाना एरिया अंतर्गत मिर्जापुर बाजार के समीप बांसवाड़ी से बच्चे के रोने की आवाज सुन कर पहले तो लोग स्तब्ध रह गए और थोड़ा डर भी गए। फिर कुछ युवकों ने साहस किया और आवाज की दिशा में जाकर देखा तो वहां उन्हें एक नवजात बच्ची मिली। जल्द ही ये बात चारों तरफ फैल गई। बच्ची की सुरक्षा को देखते हुए उसे फिलहाल ममता देवी और लालबाबू गोस्वामी को सौंप दिया गया है। उन्हें पहले से एक बेटी समेत चार बच्चे हैं। पा-लो ना की तरफ से बच्ची की सूचना सीपीओ सारण को दे दी गई है, ताकि बच्ची को सकुशल वहां से रिकवर किया जा सके और उसे जरूरी मेडिकल सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके।
