15 November, 2019
Godda, Jharkhand (M, D)
क्या हुआ -
ये उसकी जगह नहीं थी। उसे वहां नहीं होना चाहिए था। लेकिन वह वहां मौजूद था। ऊपर ही ऊपर।
औंधे मुंह... महागामा के बसुआ तालाब में शुक्रवार सुबह एक नवजात शिशु का शव तैर रहा था।
यह एक लड़का था। बच्चे की गर्भनाल भी साथ ही लगी थी। जैसे ही उसके वहां होने की खबर फैली,
लोगों की भीड़ जुटने लगी। पुलिस को सूचना दी गई। किसने बच्चे को वहां डाला था, क्या कारण
था, उसे कोख में ही मारा गया था या वह मृत ही पैदा हुआ था या जन्म के बाद उसकी हत्या की
गई, इसकी जांच चल रही है।
पालोना को घटना की जानकारी स्थानीय पत्रकार श्री प्रवीण तिवारी ने दी।
सरकारी व अन्य पक्ष -
"बच्चा पानी में औंधे मुंह था, इसलिए मालूम नहीं चल सका कि उसे कोई चोट लगी थी या नहीं।
गर्भनाल भी साथ ही लगी थी। हमें जैसे ही सूचना मिली, हम सब वहां पहुंचे। ऐसा लगता है कि
उसकी भ्रूण हत्या कर उसे वहां डाला गया है" -
श्री अमित कुमार सिंह, पत्रकार, गोड्डा
"वह बच्चा 5-6 माह का लग रहा था। शायद गर्भ में ही बच्चे की मौत हुई हो। एक कपड़े भी
वहां साथ पड़ा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 8-10 दिन में इसकी रिपोर्ट आ जाएगी।
आईपीसी सेक्शन 318 के तहत केस दर्ज किया गया है" -
श्री बलराम रावत, थाना प्रभारी, महागामा, गोड्डा
पा-लो ना का पक्ष -
पुलिस द्वारा दिए गए विवरण से ऐसा लगता है कि यह प्रिमेच्योर बेबी था। उसकी नाभि का
लगा होना कई तरह के अंदेशों को जन्म देता है, जिनकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हो
सकती है। ये अच्छी शुरुआत है कि पुलिस ने इस मामले में उपयुक्त सेक्शंस में एफआईआर दर्ज
की है। बच्चा स्टिलबोर्न हो या उसकी हत्या हुई हो, दोनों ही स्थितियों में बच्चे को इस तरह
डालना कानूनन अपराध है।
अब जरूरत इस बात की है कि दोषियों तक पहुंचकर उन्हें और उनके जरिए समाज को ये संदेश
दिया जाए कि सामान्य मौत के बाद सही तरीके से अंतिम संस्कार बच्चे का हक है और उसे इससे
वंचित नहीं किया जा सकता। इसके अलावा पानी में बच्चे के शव को बहाने की परंपरा भी बंद करवाने
की जरूरत है, ताकि इसकी आड़ में लोग बच्चों की हत्या कर पानी में न बहा सकें।
#PaaLoNaa #Save_The_Unwanted_Newborns #No_More_RIP #Abandon #Abandoned #Exposure #Alive
#Dead #Newborn #Child #Children #family #Baby #Babies #Infant #Infanticide #Neonate #Neonaticide
#Brutal #Killing #CrimeAgainstChildren #CrimeAgainstHumanity #BetiBachaoBetiPadhao #BabyGirl
#BabyBoy #Adoption #FosterCare #Sponsorship #CARA #MinistryWCD #ManekaGandhi #ICPS #CNCP
#SCPCR #NCPCR #CARA #Safe_Haven_law #BabyBox #Globla #India #Jharkhand #MP #Haryana #Rajasthan
#Bihar #UP #Chhatisgerh #Banglore #Sensitive #Reporting #Journalism #Advocacy #Awareness
#Research #Sensitization #DATA #FACTS #FIGURES